जैन विश्व भारती संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग की सहायक आचार्य डॉ.लिपि जैन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भारतीय राजनीति विज्ञान संघ द्वारा प्रायोजित तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा 18 व 19 अक्टूबर 2024 को विकसित भारत / 2047 विषय पर आयोजित 61 वें अखिल भारतीय राजनीति विज्ञान सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग की सहायक आचार्य डॉ. लिपि जैन को ष्आईपीएसए राष्ट्रीय प्राचीन भारतीय राजनीति विज्ञान सम्मान-2024ष्से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र,पट्टीका एवं शाल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । भारतीय राजनीति विज्ञान संघ की अध्यक्ष डॉ. गीतांजलि दास ने बताया कि यह पुरस्कार प्राचीन भारतीय राजनीति पर अध्ययन की विषय-वस्तु को बढ़ावा देने,प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन और प्रणाली के अध्ययन और शोध में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्वानों एवं शिक्षकों को प्रदान किया जाता है। डॉ. जैन द्वारा लिखित पुस्तकों एवं उनके प्रकाशित शोध आलेखों में इस विषय पर किए गए शोध कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर यूजीसी के पूर्व सदस्य एवं आईपीएसए के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जी. गोपाल रेड्डी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु उत्तर प्रदेश के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीकांत पाण्डेय, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर और अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एम.एल. छीपा आईपीएसए के महासचिव एवं कोषाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार शर्मा आदि विद्वतजन उपस्थित रहे। संस्थान परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ. लिपि जैन को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Read 212 times

Latest from