शिक्षा विभाग में नवागन्तुक छात्राध्यापिकाओं के स्वागत के लिए ‘सृजन 2024’ का आयोजन

जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में नवागन्तुक छात्राध्यापिकाओं के स्वागत के लिए ‘सृजन 2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का खिताब वनिता सांखला को दिया गया। मिस डीवा का खिताब लक्ष्मी को और मिस ब्रेनी का खिताब धीरज राठौड़ को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्मला प्रजापत ने नृत्य, लाछा चैधरी ने कविता प्रस्तुत की। अन्य छात्राओं ने नृत्य, गायन, वादन और खेल आदि से मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम विभागध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी थे। इस अवसर पर प्रो. जैन ने कहा कि नूतन और पुरातन प्रशिक्षुओं द्वारा अपनी सृजनात्मक क्षमताओं के प्रदर्शन के रूप में यह कार्यक्रम है। इससे छात्राएं उतसाह और आनंद की अनुभूति करने में सफल रही हैं। कार्यक्रम संस्कृति के संवाहक रूप में रहा और ऐसे कार्यक्रम प्रतयेक शिक्षण संस्थान में अनिवार्यतः होने चाहिएं। प्रो. त्रिपाठी ने छात्राओं को निरन्तर हर्षोल्लास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा एक सारगर्भित कहानी प्रस्तुत करते हुए उसके माध्यम से छात्राओं को आगे बढ़ने के गुर हृदंयगम करवाए। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. प्रगति भटनागर और डॉ. लिपि जैन थीं। कार्यक्रम का कार्यभार दिव्या, सपना, अभिलाषा, कृष्णा, मनीषा, भूमिका, ऐश्वर्या, मोनिका और ज्योति आदि छात्राओं ने सम्भाला। इनका निर्देशन स्नेहा शर्मा, खुशाल जांगिड़, डॉ. ममता पारीक और देवीलाल कुमावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन पिंकी, अपर्णा पाण्डेय और हर्षिता ने किया। कार्यक्रम में सभी छात्राध्यापिकाये और संस्थान के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Read 256 times

Latest from