रक्तदाता स्वयंसेविकाओं व छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

लाडनूँ, 5 अक्टूबर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में एनएसएस की आर से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर ने रक्तदान करने वाली रक्तदाता स्वयंसेविकाओं एवं शिक्षिकओं को एक कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया। समाज में सेवा की भावना को मजबूत बनाने के लिए किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए शिविर में भाग लेने और रक्तदान करने वाली छात्राओं व शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की गई। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए उसे जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देने वाला बताया तथा रक्तदान करने वाली छात्राओं की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डॉ. आभा सिंह व स्वयंसेविकाओं ने इस शिविर में विशेष योगदान करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। सम्मान कार्यक्रम में डा. अमिता जैन, डॉ. आभा सिंह, डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. गिरधारी लाल शर्मा, डॉ. विष्णु कुमार, देवीलाल कुमावत, डॉ. ममता पारीक, खुशाल जांगिड़, स्नेहा शर्मा वह अन्य संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही।

Read 292 times

Latest from