स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया श्रमदान

लाडनूँ, 28 सितम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई की स्वयंसेविकाओं ने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देते हुए परिसर के महत्वपूर्ण स्थलों पर साफ-सफाई की एवं स्वयंसेविकाओं ने परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह प्रतिबद्धता भी व्यक्त की कि वे प्लास्टिक के समान का कम से कम उपयोग करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री को इधर-उधर फेंकने की बजाय संग्रहित कर उसका निस्तारण करने में योगदान देंगे। साथ ही उन्हांने अपने घर के आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। स्वयंसेवकों ने खेल मैदान एवं पार्किंग परिसर के आसपास सफाई की और समाज में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। यह गतिविधियां राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक व इकाई प्रथम प्रभारी डॉ.आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह दोनों के मार्गदर्शन में की गई।

Read 143 times

Latest from