‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत छात्राध्यापिकाओं द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

मंगलपुरा में स्वच्छता जागरूकता और घर-घर में किया पेपर बैग का वितरण

लाडनूँ, 25 सितम्बर 2024। निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और पर्यावरण रक्षा के लिए पाॅलीथीन थैलियों का इस्तेमाल रोकने और पैपर बैग का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हुए सबको पैपर बैग का वितरण भी किया गया। जैन विश्वभारती संस्थान में के शिक्षा विभाग में प्रो. बी.एल. जैन के निर्देशन में गठित ‘पर्यावरण क्लब’ के तत्वाधान में संचालित किए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तृतीय दिवस में छात्राध्यापिकाओं ने मंगलपुरा गांव में महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए गांव के निवासियों को प्लास्टिक के बजाय पेपर बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और गांव में घर-घर जाकर पेपर बैग वितरित किए।

प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण की जानकारी दी

इस अवसर पर सरपंच चंपालाल मेघवाल ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही सबको स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है। छात्राध्यापिकाओं ने ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के महत्व और प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि हम सबको मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी और इसके लिए उठाए जाने वाले छोटे-छोटे कदम भी महत्वपूर्ण बनेंगे। विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. गिरधारी लाल शर्मा के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम के आयोजन में सीमा भाटी, लाछा चैधरी, मेघा वाधवानी, हर्षित सोनी, धीरज राठौड़ व खुशी जोधा द्वारा मंगलपुरा गांव में करवाया गया। इस अभियान से गांव में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास हुआ है, इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। छात्राध्यापिकाओं द्वारा करवाए गए इस कार्यक्रम से गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भूमिका रहने के साथ ही ग्रामीणों में ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ की भावना को बल मिला है।

Read 245 times

Latest from