स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम आयोजित

लाडनूँ, 27 अक्टूबर 2023। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दुगङ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 3.0 के तहत आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्रार्थना हाल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई एवं स्वच्छता के महत्व को उजागर किया उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी बतलाया कि हमें इस अभियान की शुरूआत स्वयं से करनी चाहिए और लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम के सह-संयोजक कुलसचिव प्रो.बी.एल.जैन ने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और ऐसे अभियानों को राष्ट्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने में सार्थक कदम बतलाया।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक समिति के सदस्य डॉ.आभा सिंह व डॉ.बलबीर सिंह , प्रो. रेखा तिवाड़ी,डॉ.प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, श्वेता खटेङ, प्रेयस सोनी,मधुकर दाधीच,अनूप कुमार आदि संकाय सदस्यों के साथ घासीलाल शर्मा,हीरालाल देवासी सहित करीब 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Read 2209 times

Latest from